LIVE STREAM

Hindi Bulletin

कोटा : स्कूल के टीचर ने तोडा मासूम बालिका का हाथ, आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के कोटा में रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के जुल्मी में चल रहे सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर में एक सरपंच सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक मासूम बालिका को लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावार के सामने पेश हुए। सरपंच ने जब शिक्षामंत्री मदन दिलावर को बताया कि इस मासूम बालिका का हाथ इसकी स्कूल के टीचर ने तोड़ दिया है। यह सुनते ही मंत्री दिलावार सहित पूरे शिविर में मौजूद लोग सन्न रह गए। इस बारे में मंत्री दिलावर ने पीड़ित मासूम बालिका से पूरा हाल पूछा। इसके बाद मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता मानवी (10) पुत्री राधेश्याम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलिया खेड़ी में कक्षा 5वी में पढ़ती है। वह शनिवार को स्कूल गई थी। कक्षा में उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे दरी पट्टी ठीक करने को कहा। छात्र का कहना है कि उसने शिक्षक के कहे अनुसार दरी पट्टी ठीक कर दी थी, लेकिन फिर भी शिक्षक आग बबूला हो गया और बोला कि तू मेरी बात नहीं मानती। इसके बाद शिक्षक डंडा लेकर मारने लगे। मारते-मारते हाथ तोड़ दिया।

शिक्षक की पिटाई से कहराते हुए बालिका रोती हुई घर पहुंची। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान पीड़ित बालिका को लेकर जुल्मी में चल रहे शिविर में शिक्षा मंत्री सामने पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने शिविर में ही मौजूद उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को मौके पर ही जीरो रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित थाने को प्रेषित करने और आरोपी शिक्षक को तत्काल राउंडअप करने के निर्देश दिए। इस पर शिविर में ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

वहीं शिविर में उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कोटा सतीश जोशी को मंत्री दिलावर ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर खैराबाद सीबीईओ कीर्ति ने तत्काल दोषी शिक्षक अब्दुल अजीज के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी किए। दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button

This will close in 21 seconds

error: Content is protected !!