NIA द्वारा जम्मू कश्मीर-राजस्थान में छापेमारी ,दिल्ली आतंकियों के रडार पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) के द्वारा कई आतंकी संगठनों का आपस में जुड़कर देश के कई लोकेशन पर बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश की आशंका होने पर कई स्थानों पर जैसे जम्मू कश्मीर और राजस्थान में छापेमारी की जा रही है.
एनआईए मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, गांदेरबल, बड़गाम सहित राजस्थान के जोधपुर में कुल 8 जगहो पर एनआईए के तफ़्तीश करने वाली टीम के द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों की साजिश से जुड़े इस मामले को पिछले साल एनआईए द्वारा दर्ज किया था.
ये मामला राजधानी दिल्ली, जम्मू कश्मीर सहित कई लोकेशन में कई आतंकी संगठनों द्वारा अलग -अलग लोकेशन पर अलग -अलग आतंकी संगठन द्वारा आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी, लिहाजा उस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए उन साजिशकर्ताओं तक पहुंचने के लिए शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे से छापेमारी की गई. हालांकि इस मामले में कुछ समय से लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.