LIVE STREAM

Maharashtra Politics

अजित पवार की NCP ने जारी की 38 प्रत्याशियों की लिस्ट, बारामती से चुनाव लड़ेंगे पवार.

हाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी के अजित पवार गुट ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 38 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अंबेगांव से मैदान में उतरेंगे। हालांकि अजित पवार ने पहले कहा था कि वे बारामती से चुनाव लड़ने में ज्यादा रुचि नहीं रखते, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि वे बारामती से ही चुनाव लड़ेंगे। जहां पहले कलवा मुंब्रा सीट पर जितेंद्र आह्वाड चुनाव लड़ते थे। अब एनसीपी ने नजीब मुल्ला को टिकट दिया है। इस कदम से मुस्लिम वोटों के विभाजन की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि इस क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है। आह्वाड शरद पवार गुट के नेता हैं, जिससे उनके लिए चुनौती बढ़ सकती है।एनसीपी की इस सूची में नवाब मलिक का नाम नहीं है, जबकि पहले उनकी बेटी को चुनाव लड़ाने की योजना थी। लेकिन अब लिस्ट से उनका नाम हटने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी मलिक परिवार को किनारे कर सकती है। इस लिस्ट में अजित पवार, दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, नरहरी झिरवाल, अदिति तटकरे, हसन मुशरिफ और अनिल पाटिल जैसे सिटिंग विधायकों को ही टिकट दिया गया है। पहले पार्थ पवार को बारामती सीट से लड़ाने की चर्चा थी, लेकिन अब अजित पवार खुद वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, और पार्थ का नाम किसी सीट से घोषित नहीं किया गया है। छगन भुजबल येवला से चुनाव लड़ते रहेंगे, लेकिन मराठा आंदोलन के दौरान उनके ओबीसी से आरक्षण देने के विरोध के चलते उनके लिए यह सीट चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। इस लिस्ट में कांग्रेस के दो बागी नेताओं को भी टिकट दिया गया है। अमरावती से कांग्रेस की सिटिंग विधायक सुलभा खोडके को एनसीपी में शामिल होने के बाद टिकट दिया गया है, वहीं नाशिक की इगतपुरी सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरामन खोंसकर को भी टिकट मिला है, जो हाल ही में एनसीपी अजित गुट में शामिल हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!