LIVE STREAM

Accident NewsIndia NewsLatest News

आगरा : सेना का विमान MIG-29 हवा में हुआ क्रैश, तेज धमाके के बाद विमान में लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज आगरा में इंडियन एयरफोर्स का एक फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-29 क्रैश हो गया. उड़ते वक्त ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई. जिसके बाद ये आग का गोला बनते हुए खेत में जा गिरा. क्रैश होने के वक्त एयरक्राफ्ट में 2 पायलट थे. पायलट और को-पायलट दोनों आग लगने के कुछ सेकेंड के अंदर ही एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हो गए. पायलट और को-पायलट 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंड हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक, IAF का मिग-29 एयरक्राफ्ट पंजाब के आदमपुर से रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था. क्रैश होने के बाद ये आगरा के पास कागारौल के सोंगा गांव के खेत में गिरा है. हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं. हादसे की सूचना पर सेना के आला अधिकारी, रक्षा अधिकारी और DM मौके पर पहुंचे.

MiG-29 रूस में निर्मित एक हाइटेक फाइटर जेट है. अमेरिका के सहयोगी देशों के संगठन नाटो में MiG-29 को ‘फलक्रम’ के नाम से जाना जाता है. भारत में इसे ‘बाज़’ कहा जाता है. इंडियन एयरफोर्स में इसे 1987 में ऑफिशियली कमीशंड किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश हुआ फाइटर जेट MiG-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!