LIVE STREAM

Accident NewsIndia NewsLatest News

उन्नाव : उन्नाव : बीयर फैक्टरी में कटर पंप खोलते समय तीन श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्नाव में एक बीयर फैक्टरी में गर्म पानी से तीन मजदूर झुलस गए। इनमें से दो को कानपुर रेफर किया गया है, जबकि एक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि श्रमिकों के झुलसने का पता चला था, लेकिन कोई शिकायत लेकर नहीं आया है।

उन्नाव जिले में अकरमपुर स्थित बीयर फैक्टरी में कटर पंप खोलते समय गर्म पानी की चपेट में आने से तीन श्रमिक झुलस गए। तीनों को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर किया गया। एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर में द मोहन गोल्ड वाटर बीयर फैक्टरी संचालित है। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बजे मगरवारा में रहने वाले अरविंद (35) पुत्र रामगोपाल, नंदू(40) पुत्र शिवप्रसाद और आदित्य (18) पुत्र विशाल काम कर रहे थे।

कटर पंप खोलते समय अचानक से उसमें खौलता पानी निकलने लगा। उसकी चपेट में आकर तीनों श्रमिक झुलस गए। फैक्टरी के मैनेजर निर्भय सिंह अपने तीनों को जिला अस्पताल लाए। घटना की सूचना पर झुलसे नंदू के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

उन्होंने मैनेजर से घायलों को रीजेंसी में भर्ती कराने की बात कही। मैनेजर के न नुकूर करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। उसी दौरान अरविंद और नंदू की हालत बिगड़ते देख उन्हें कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया। आदित्य की हालत सामान्य देख छुट्टी दे दी गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!