LIVE STREAM

Accident NewsInternational NewsLatest News

इस्लामाबाद सहित पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप का झटका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने इसकी तीव्रता 5.3 बताई।

इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र’ के अनुसार, ‘‘भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत शृंखला में 220 किलोमीटर गहराई में था।” यूएसजीएस और पीएमडी दोनों ने पुष्टि की कि (पाकिस्तानी समय के अनुसार) भूकंप सुबह दस बजकर 13 मिनट पर आया। भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के विभिन्न इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते हैं। वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!