LIVE STREAM

Accident NewsIndia NewsLatest News

झारखंड : दर्दनाक सड़क हादसा ७ लोगों की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल

आज सुबह झारखंड के हजारीबाग जिले में गोरहर थाना क्षेत्र में बस के पलटने से 7 लोगों ने की मौत हो गई, वहीं, दर्जनों से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस बस हादसे के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घटना सुबह 6 बजे के करीब बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गोरहर के समीप बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिस कारण बस पलट गई और यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि बस कोलकाता से पटना जा रही थी। घटना के बाद बस में सवार लोगों में भगदड़ मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। उनकी मदद से घायलों को बाहर निकाला गया है ।

वहीं, सूचना मिलने के बाद डीएसपी अजित कुमार विमल, गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!