LIVE STREAM

India NewsLatest News

उदयपुर : श्रीमति प्रिया मोगरा “नारी शक्ति 2024“ अवार्ड से सम्मानित

इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट की नेशनल अवार्ड कमेटी ने नेशनल काउंसलर श्रीमति प्रिया मोगरा को “नारी शक्ति 2024“ अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीयस्तर का यह अवार्ड श्रीमति मोगरा को दूसरी बार प्राप्त हुआ है। विगत 50 वर्ष के इतिहास में श्रीमति प्रिया मोगरा प्रथम महिला हैं जिन्हें आईआईएमएम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में भी सम्मिलित होने के गौरव प्राप्त हुआ है।

अवार्ड समारोह में “बेस्ट चेयरमैन अवार्ड 2024“ आईआईएमएम की उदयपुर शाखा को मिला और श्री अनिल मिश्रा, मुख्य महाप्रबन्धक, जेके टायर को सम्मानित किया गया। एससीएम के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए श्री अविनाश भटनागर को प्रतिष्ठित मेम्बरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भिवाडी में आयोजित “इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट“ के स्वर्ण जयन्ति वर्ष समारोह एवं राष्ट्रीय सम्मेलन “नेटकाॅम 2024“ के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एल.आर. मीणा द्वारा यह अवार्ड प्रदान किए गए। इस समारोह में देश के लगभग 500 वरिष्ठ सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट प्रोफेशनल्स, पदाधिकारी एवं आईआईएमएम के सदस्यों सम्मिलित हुए।

“नारी शक्ति 2024“ अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर नेशनल काउंसलर श्रीमति प्रिया मोगरा ने कहा कि आईआईएमएम-उदयपुर शाखा के सभी सदस्यों के उत्कृष्ट कार्य एवं टीमवर्क के परिणामस्वरुप यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। आईआईएमएम-उदयपुर शाखा के पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों के लिये यह विशेष सम्मान एवं गौरव का क्षण है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!