राजवीर संघटना ने मरीजों की विविध समस्याओं को लेकर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल किया घेराव ,
संबंधित विभागों के डॉक्टरो को मिलकर मरीजो के हित में सुनाई खरी खरी,
राजवीर संघटना को हजारों मरीजों के रिश्तेदारो द्वारा मिल रही शिकायतों का असर,
सुपर अस्पताल के मरीजों की भी ली गई खैर खबर,
सुधर जाओ वरना होगा तीव्र जन आंदोलन रहमत खान उर्फ रम्मू,
अमरावती प्रतिनिधि :- राजवीर जनहित संघटना लगातार विविध समाज की जनता के हित में अग्रसर होकर कदम बढ़ाता आ रहा है वही राजवीर संघटना को लगातार अमरावती शहर के सुपर अस्पताल में हजारों मरीजों के विविध प्रकार के इलाजो में लगातार अनदेखी करने की शिकायतें मिल रही थी जनता की यह शिकायतों के आधार पर राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने अपनी टीम के साथ सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का घेराव कर संबंधित अस्पताल के डॉक्टर से भेंट कर हजारों मरीजों के इलाज हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया मरीज के इलाज में हो रही अनदेखी पर कुछ जिम्मेदार डॉक्टर को खरी-खरी भी सुनाई गई इस दौरान राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के समक्ष यह बात भी आई की सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में खाजगी अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की संख्या के आधार पर सरकार से वेतन लेकर सुपर अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हैं परंतु समय-समय पर मरीज का उपचार सही तरह से नहीं हो पाता इसके अलावा मरीजों के रिश्तेदारों को भी खाजगी डॉक्टरों द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है यह मरीजो के रिश्तेदारों को यह भी बताया जाता है कि सरकारी अस्पताल के अलावा इनके खाजगी अस्पताल में मरीजो को भर्ती करवा दो अच्छा इलाज होगा इस तरह की सलाह भी इस अस्पताल के कुछ दलाल मरीजो के रिश्तेदारों को देते हैं यह बात सुनकर राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने संबंधित जिम्मेदार डॉक्टर को खारी-खारी सुन कर दोबारा इस तरह की गलतियां न करने और मरीजों को सही उपचार करने के अलावा मरीजों के रिश्तेदारों को डॉक्टरों द्वारा सही जानकारी देने की भी बात कही इसके अलावा रहमत खान ने अपनी टीम के साथ सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में विविध इलाज हेतु भर्ती मरीजों के अलावा उनके रिश्तेदारों से भेंट कर बीमारी के आवाज में हाल-चाल जाना और सभी मरीजों को जल्दी ही स्वस्थ होने के लिए शुभेच्छा भी दी गई राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के इस कार्य और अचानक अस्पताल को भेंट देकर डॉक्टर को मरीजो के उचित इलाज हेतु दी गई चेतावनी से अमरावती शहर एवं जिले भर से अस्पताल में भर्ती मरीजो के अलावा उनके रिश्तेदारों ने रहमत खान द्वारा किए जा रहे कार्य पर भूरी भूरी प्रशंसा भी की है जनता ने यह भी बताया है कि यही तो कार्य है राजवीर संघटना का जो सर चढ़कर बोल रहा है इसी कार्य से राजवीर संघटना ने जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का सर्वे करते समय राजवीर संघटना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे .