LIVE STREAM

Crime NewsLatest NewsNagpur

तड़ीपारी खत्म होते ही बदमाश ने जलाए ३ वाहन, नागपूर शहर कि वारदात

नागपूर :- कइ संगीन गुन्हे दाखल होते हुए भी एक बदमाश ने अपने हि इलाके मे देढ रात ३ वाहन को आग के हवाले कर दिया, वही पोलीस स्टेशन जाकर खुद्द वारदात कि कबुली भी दि, ये संगीन घटना नागपूर शहर के वाडी पुलिस थाना क्षेत्र के कंट्रोल वाडी परिसर मे बुधवार के दिन हुई, आरोपी से परिसर के लोगो मी दहशत मे होणे कि बाते सामने आ रही. इस घटना से पहले अगर पुलिस कारवाई करती तो वारदात नही होती ऐसी जाणकारी परिसर के महिला ने सिटी न्यूज के सामने स्पष्ट किया।

वाडी पुलिस थाने अंतर्गत बुधवार की देर रात कुख्यात बदमाश जिसकी हाल ही में तड़ीपारी खत्म हुई थी उसने उसके ही पड़ोसी के वाहन जलाने से परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।,

मिली जानकारी के अनुसार कंट्रोल वाडी निवासी सुरेंद्र पांडुरंग गजभिए उम्र 46 ये करीब 50 साल से चावला कॉम्प्लेस के पीछे खुद के घर में परिवार के साथ रह रहे है।करीब 4 किराएदार परिवार वहां रहते है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र के घर के पीछे ही आरोपी स्वयंवर उर्फ सेंटी मानेराव उम्र 32 ये अपने परिवार के साथ रहता है। बता दे कि आरोपी सेंटी मानेराव ये बदमाशी में शुरुआती से सक्रिय है।आरोपी सेंटी कई बार जेल भी रवाना हुआ है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र गजभिए के पिता ,मां और पत्नी के साथ दो बेटी है जिसमें 12 साल की लड़की और ढाई साल की लड़की है।आरोपी सेंटी ये जेल से छुटके आने के बाद हर रोज अपने असामाजिक तत्वों वाले मित्रो को बस्ती में पीपल के झाड़ के नीचे बैठ कर शराब और गांजा पिलाता था।जिससे शिकायतकर्ता सुरेंद्र की पत्नी नीलिमा सुरेंद्र जगभिए उम्र 35 को बेटी छोटी होने के कारण गलत परिणाम नहीं पढ़ना चाहिए इस बात की तकलीफ थी।जिस बात का आरोपी सेंटी को गुस्सा आया।उसने परिवार को तथा शिकायतकर्ता की पत्नी नीलिमा को परेशान करना शुरू किया। पोले के दिन आरोपी सेंटी ने परिवार के ऊपर चाकू निकला था जिसकी शिकायत वाडी पुलिस को की गई थी।परंतु बार बार आरोपी सेंटी के रवैया तथा बदबाशी से पुलिस भी परेशान होने की जानकारी है।बता दे कि आरोपी सेंटी के ऊपर 6–7 मामले दर्ज है।जिसमें बॉडी ऑफेंस के साथ साथ 4/25 के गंभीर मामले दर्ज है।कई बार पुलिस ने तथा लोगों ने सेंटी को हाथ में हलवार लेकर घूमते देखा फिर भी कठोर करवाई नहीं होने से सभी परेशान है।

पुराने विवाद के चलते आरोपी सेंटी को परिवार के प्रति गुस्सा था।हमेशा की तरह बुधवार को भी आरोपी सेंटी शराब तथा गांजा पिया और बुधवार की रात 8 बजे दौरान परिवार जनो को सताने शिकायतकर्ता के घर के बाहर पहुंचा।उस समय 9:30 पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी।फिर भी हमेशा का होने के कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुछ खास निर्णय नहीं लिया और पुलिस वहां से सेंटी को बता कर निकल गई।उसके बाद आरोपी सेंटी ने जाकर डबकी में पेट्रोल भर के लाया।पेट्रोल का छिड़काव गाड़ियों के छिड़का।जिसमें इंडिका कार और दो टू व्हीलर एक्टिवा का समावेश है।आरोपी सेंटी ने पेट्रोल छिड़कते ही हर तरफ आग आग हुआ था।जिससे घर के परिजन और किराएदार निकालकर बाहर आए।उन्होंने देखा कि पूरी गाड़िया तहस नहस हुई है।और सीसीटीवी में मामला कैद न हो इसलिए सीसीटीवी को भी तबाह किया गया था।आग की कुछ लपटे घर के दूसरी माला तक पहुंच चुकी थी।

इस मामले से परिवार काफी परेशान है।जानकारी मिली है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ के लाने के बाद उसने खुद गाड़िया जलाने की जानकारी दी और साथ में परिवार के लोगों को धमकी भी दी कि जेल से छूट के आने के बाद पेट्रोल के गोले घर पे फेंके जाएंगे,मगर पुलिस नाकामियाद रही।

आरोपी सेंटी ने मामले के समय पेट्रोल का उपयोग किया।आरोपी सेंटी ने 5 लीटर की ड़पकी भर के इतनी रात को पेट्रोल लाया कहा से? ये सवाल खड़ा हो रहा है।इसके ऊपर भी जांच होने की मांग जोर पकड़ रही है।

बताया जाता है कि आरोपी सेंटी पहले से ही बदमाश में सक्रिय है।परंतु पुलिस हमेशा से करवाई करती है।फिर भी आरोपी की अलग अलग रवैए से अपराध करने से पुलिस भी काफी चिंतित है।जिससे आरोपी सेंटी के खिलाफ तड़ीपार करवाई करने की जानकारी है।

दरअसल ये मामला बुधवार की रात 8 से 9 बजे के करीब का था।गुरुवार की दोपहर तक मामले में कोई परिवर्तन नहीं आया।पंचनामा नहीं हुआ और करवाई नहीं होने का आक्रोश परिवार जनो ने किया। गुरुवार की दोपहर 4 बजे तक मामला दर्ज होने का था।जबकि परिवार जन और शिकायतकर्ता सुरेंद्र गजभिए देररात से सुबह तक थाने में बैठे थे।

वाडी थाने के पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे ने बताया कि हमेशा से वाडी पुलिस करवाई कर रही है।कई बात चाकू मिलने पर करवाई हुई है।और इस मामले के बाद आरोपी सेंटी पर MPDA की करवाई की तैयारी शुरू होने की जानकारी सिटी न्यूज से बात करते समय दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!