तेली समाज का हुआ राज्यस्तरीय उपवधु–वर परिचय सम्मेलन में लप्पीभैया का किया विशेष सत्कार

अमरावती :- शहर की उन्नति व प्रगति में तेली समाज का योगदान हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है। पुराने शहर में तेली समाज की उपस्थिति और उनका सहज़ाग हमने अब तक देखा है। इस परिचय सम्मेलन के साथ सामाजिक जीवन में तेली समाज का सहभाग हमेशा ही बढता रहा है. जिसके कारण आज समाज को अनन्य साधारण महत्व प्राप्त हुआ है, ऐसा विश्वास पूर्व महापौर विलास इंगोले ने व्यक्त किया।
स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में रविवार को सर्व शाखीय तैलिक समिती व संताजी बहुउद्देश्यीय शिक्षण प्रसारक संस्था द्वारा तेली समाज राज्यस्तरीय उपवधू वर परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्कारमुर्ती के रुप में वे बोल रहे थे। सम्मेलन का उद्धघाटन पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों किया गया इसी के साथ अनंतजी गुडे ने किया अमरावती के समाज सेवक चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) का विशेष सत्कार। इस अवसर पर डॉ. संजय शिरभाते, नागपुर के विधायक अभिजीत वंजारी, अनिल बजाईत, जयदादा बेलखडे, डॉ. प्रवीण चौधरी, मोहन शिरभाते, शिक्षणाधिकारी निलीमा टाके, बाळासाहेब औतकर, महेशराव माथुरकर, नंदु तिखिले, श्रीराम सुखसोहळे, अविनाश टाके, अविनाश राजगुरे, संतोष शिरभाते, विनायकराव गुल्हाने, संजय जावले, डॉ. राहुल लोखंडे, संजय मापले, सुनील मालोदे, राजेश आगरकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।