लप्पीभैया के 108 कथा संकल्प में 56 वी कथा हुई पूरी
अमरावती :- राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति संस्था के प्रमुख व समाज सेवक चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) ने अपने जन्मदिन पर 108 कथा का संकल्प लिया जो पुरे राज्य में चल रहा है जिसमें 56 कथा पूरी हो चुकी है। यह कथा का उद्देश्य सनातन संस्कृति को प्रकाशित करना, आने वाली युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रखना , स्कूल में जाकर भगवत गीता का महत्व समझाना उनको हनुमान चालीसा,कृष्ण महामंत्र, वह अनेक ऐसी बातें जो हिंदू संस्कृति से जुड़ी है। कथा में छोटे बच्चों को राधा कृष्ण की झाकी बना कर , रंगोली स्पर्धा रख कर , बच्चों का मनोबल बढ़ाते है।इस कथा के कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय कृष्णभवनामृत संघ के मधुपति दास जी महाराज थे।
इस कथा में विशेष रूप से शंकर रामचंद्र फाड़के, संपन् तुकाराम राजगुरु, महादेव संभाजी सनय , विकास केजरीवाल, अमित जाजोदिया,विठ्ठल भोपान सादुंके, वसंत सनय, विजय मोहन फाड़के, शामराव विठोबा फाड़के, बापुराव राजाराम शिंदे, सागर तावड़े, अनिल तावड़े, मधुकर भीमराव भगत, गजानन नारायण फाड़के, सागर भापकर, बापुराव शेलार, कुंडलीक सनय, राजेंद्र सनय, दशरथ मारुति सनय, चंद्रकांत तुकाराम राजगुरु, अनिकेत जोशी,शिवाजी भगत व समस्त भक्त मंडली मौजूद थी।