LIVE STREAM

Accident NewsInternational News

एफिल टॉवर में लगी भीषण आग, हजारों फंसे ! क्या हुआ फिर ?

आयफेल टॉवरला आग लागली :- विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर में मंगलवार को आग लग गई। भयानक आग में हजारों लोग उसमें फंस गए। पेरिस के इस ऐतिहासिक लैंडमार्क में लगी आग से करीब 1200 लोगों को वहां से निकाला गया। फ्रेंच अधिकारियों की मानें तो एफिल टॉवर में आग उसके एलिवेटर शॉफ्ट में लगी। यह आग पहले और दूसरे फ्लोर के बीच में में एलिवेटर शॉफ्ट में लगी। आगलगी की सूचना के बाद इमरजेंसी सहायक, फायर फाइटर्स मौके पर पहुंच रेस्क्यू में लग गए। हालांकि, आग काफी अधिक फैलने की वजह से रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1200 लोगों को टॉवर से बाहर निकाला गया है।

कई चुनौतियां आईं सामने आग पर काबू करने के दौरान

इमरजेंसी रेस्पांडिंग टीम जिसमें फायर फाइटर्स भी शामिल थे जब एफिल टॉवर में आगलगी वाली जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तो उनको आग पर काबू पाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग की लपटों की वजह से उनको कई परेशानियां हुई। दरअसल, एफिल टॉवर की डिजाइन और ऊंचाई ने आग पर काबू पाने के प्रयासों के लिए कई चुनौतियां खड़ी कर दीं। हालांकि, इन सभी बाधाओं के बाद भी इमरजेंसी टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। अधिकारियों की मानें तो स्थितियां फायर फाइटर्स के नियंत्रण में हैं। पेरिस के ऐतिहासिक टॉवर के स्ट्रक्चर को पूरी तरह से सुरक्षित करने की फायर फाइटर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अधिकतर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

फ्रेंच पुलिस ने बताया कि एफिल टॉवर में लगी आग के दौरान टॉवर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकतर लोग बाहर आ चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी, लिफ्ट शाफ्ट में आग फैलने के कारण लगभग 12,000 लोगों को जल्दी से जल्दी घटनास्थल से हटा दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ्रांसीसी पुलिस ने लिफ्ट शाफ्ट में आग की लपटों को आग का स्रोत बताया है। लेकिन पुलिस इसकी डिटेल जांच कर रही है कि वह पता लगा सके कि आग की वजह क्या है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!