कौन हैं बिल गेट्स की गर्लफ्रेंड पॉला हर्ड, बड़ी कंपनी के CEO की थीं पत्नी

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक मेलिंडा गेट्स से अलग हो चुके हैं। वह फिलहाल, पॉला हर्ड को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पास पॉला नाम की सीरियस गर्लफ्रैंड है।’ इसके अलावा उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर भी खुलकर बात की है।
कहां से शुरू हुई बात
बिल और पॉला के रिलेशन को लेकर चर्चाएं साल 2023 में शुरू हुई थी। पॉला ओरेकल को पूर्व सीईओ मार्क हर्ड की पत्नी थीं। दोनों के मिलने की खबरें जब आम हुईं, तब तक मार्क का निधन हुए करीब 4 साल और बिल और मेलिंडा को अलग हुए 2 साल गुजर चुके थे।
कौन हैं पॉला हर्ड
ओरेकल के सीईओ रहे मार्क हर्ड की विधवा पॉला ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से ग्रेजुएशन की है। साथ ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 1984 में बैचलर डिग्री हासिल की है। वह 2019 में मार्क के निधन तक 30 सालों तक उनके साथ रही थीं।
कामकाज
सॉफ्टवेयर कंपनी के अंदरूनी कामकाज में अनुभवी मानी जाने वाली पॉला NCR यानी नेशनल कैश रजिस्टर के सेल्स एंड अलायंस मैनेजमेंट सेक्टर में काम कर चुकी हैं। NCR टेक इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक है।
बड़े डोनर
पॉला अपने पति मार्क के स्कूल बेलर यूनिवर्सिटी में भी लंबे समय से डोनेशन करती रही हैं। यूनिवर्सिटी ने सितंबर 2023 में दोनों के नाम से वेलकम सेंटर की भी शुरुआत की थी। उन्होंने हाल ही में बेलर बास्केटबॉल पवेलियन के लिए 7 मिलियन डॉलर का भी दान दिया है। यहां एक मार्क और पॉला के नाम से पवेलियन में एक फ्लोर होगा।
मेलिंडा गेट्स से हुए अलग
करीब 27 सालों तक साथ रहने के बाद 2021 में बिल और मेलिंडा ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने मेलिंडा से तलाक होने पर दुख भी जताया था।