मयंक यादव… रफ्तार का सौदागर, IPL खेलने के लिए तैयार! कब खेलेंगे टीम इंडिया के लिए अगला मैच?

मयंक यादव इस समय NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं, और रिहैब कर रहे हैं. आने वाले दिनों में उम्मीद है कि आईपीएल 2025 में मयंक यादव खेलते हुए दिखेंगे. ऐसे में सवाल है कि नेशनल टीम के लिए वो कब खेलेंगे?
मयंक यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2024 के दौरान रफ्तार के सौदागर बनकर उभरे. उनकी स्पीड का हर कोई कायल हुआ. लगा भारत को तेज गेंदबाजी की ‘बुलेट एक्सप्रेस’ मिल गई है. पर अब सवाल है कि आखिर मयंक यादव कब टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे.
सवाल यह भी है कि क्या मयंक यादव आईपीएल 2025 तक फिट हो पाएंगे? लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के साथ उनकी फिटनेस पर काम कर रही है. कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान को भी उन्हें लेकर पॉजिटिव उम्मीद है, लेकिन वे यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि वे उन्हें वापस लाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे.
वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अगर आईपीएल में खेलते हुए यह स्पीडस्टार एक बार फिर इंजर्ड होता है, तो वह टीम इंडिया के लिए कब खेलेगा? दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया था. भारत के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में मयंक ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए थे.
जहीर खान ने मंगलवार को लखनऊ में मयंक यादव को लेकर अपडेट बताया. जहीर ने कहा- NCA के साथ उनकी रिकवरी और फिटनेस पर बातचीत हुई है, इसलिए हम उनके साथ काम कर रहे हैं. हमें उनसे सपोर्ट की भी उम्मीद है, क्योंकि वह न केवल LSG के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण है.
यानी एक बात तो साफ है कि मयंक यादव के साथ लखनऊ की टीम का मैनेजमेंट भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. मयंक के लिए साल 2024 चोटों से प्रभावित रहा, बीच-बीच में उन्होंने LSG और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले तीन मैचों में से दो में 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की और लखनऊ को मैच जिताए, नतीजतन उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. लेकिन फिर अपने चौथे मैच में उन्हें पेट की समस्या हो गई, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब शुरू किया और उस चोट से उबर गए, लेकिन फिर एनसीए में गेंदबाजी करते समय उन्हें एक अलग चोट लग गई.
अक्टूबर में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. उस सीरीज में डेब्यू करते हुए उन्होंने लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से गेंदें फेंकीं (उनके स्पेल की 12 गेंदें ऐसी ही दर्ज की गईं). उन्होंने चार विकेट लेकर सीरीज समाप्त की, इससे भारतीय क्रिकेट जगत में उत्साह बढ़ गया, लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए. उन्होंने तब से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी ने 11 करोड़ रुपये (लगभग 1.31 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में रिटेन किया है.
जहीर ने दी मयंक यादव को नसीहत
जहीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसे शारीरिक रूप से इस तरह की गति से गेंदबाजी करने के वर्कलोड को सहने के लिए तैयार करना उनकी मुख्य प्राथमिकता थी. आप जानते हैं कि उसके जैसी क्षमता वाला गेंदबाज, लंबे समय तक लगातार खेल सके, इसी के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं, उसे सबसे अच्छा माहौल मिले, ताकि वो बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक खेलने के लिए तैयार रहे.
जहीर ने कहा- मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है और यही हमारा एप्रोच है. जहीर ने कहा- इसलिए हम उनके (आईपीएल 2025) खेलने के लिए जितना उत्सुक हैं, हम चाहते हैं कि वह 100% ही नहीं, बल्कि 150% फिट रहें, इसलिए हम उन्हें उस लेवल पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
156.7 KMPH की रफ्तार से मयंक ने फेंकी गेंद
6 फीट 1 इंच लंबे मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी. मयंक ने कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया. उनकी गेंदबाजी में रफ्तार तो दिखा ही, साथ ही उनकी लेंथ-लाइन भी काफी सटीक रही. इस दौरान मयंक ने आईपीएल 2024 में एक मौके पर 156.7 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की, जो उस आईपीएल सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज की सबसे तेज गेंद रही.
IPL 2024 मयंक यादव के लिए यादगार
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए चार मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट चटकाए थे. हालांकि मयंक इंजरी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. मयंक 7 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर चले गए. मयंक को तब मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. मयंक ने इसके बाद वापसी की और 30 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबला खेला. लेकिन फिर साइड स्ट्रेन के चलते वो लखनऊ के लिए बाकी मैच नहीं खेल सके.
150 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के इंजर्ड होने की संभावना बनी रहती है. ठीक यही इस तेज गेंदबाज के साथ हुआ. लगातार चोटिल रहने के चलते उनका करियर ‘आउट ऑफ ट्रैक’ होता दिख रहा है. चोट के चलते मयंक ने अब तक दिल्ली के लिए केवल एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. इसके अलावा मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं. जबकि 17 टी20 मैचों में उनके नाम पर 23 विकेट दर्ज हैं.