LIVE STREAM

International NewsLatest News

बिहार की एक मात्र NAAC A++ सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानिए क्या है प्रोसेस

अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप दाखिला ले सकेंगे और कब है एंट्रेंस. जानिए कौन-कौन से कोर्स हैं यूनिवर्सिटी में..

बिहार की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी जिसे NAAC A++ ग्रेड मिला था उसमें एडमिशन शुरू हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of South Bihar) की. यूनिवर्सिटी को 2017 में असेसमेंट और सर्टिफिकेशन के पहले चरण के दौरान ‘ए’ रेटिंग मिली थी.​

यूनिवर्सिटी में कई पीजी कोर्स में एंट्रेंस प्रोसेस के जरिए छात्रों का एडमिशन करेगा. उनके CUET स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा. उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- cusb.ac.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.​ जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे 08 फरवरी, 2025 तक या उससे पहले पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

सीयूएसबी में कई पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए सीटों की संख्या नीचे दी गई है:

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35)
एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स (45)
एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45)
एमएससी लाइफ साइंस (45)
एमएससी जियोलॉजी (45)
एमए / एमएससी जियोग्राफी (45)
एलएलएम (50)
एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45)
एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45]मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45)
एमएससी कंप्यूटर साइंस (45)
एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45)
एमएससी फिजिक्स (45)
एमएससी केमिस्ट्री (45)
एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स-15)
एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15)
एम.कॉम. (45)
एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45)
एमए सोशियोलॉजी (45)
एमएसडब्ल्यू (45)
एमए इकोनॉमिक्स (45)
एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45)
एमए हिस्ट्री (45)
एमए इंग्लिश (45)
एमए हिंदी (45)
एमएड (63)
एमपीएड (40)

​300 एकड़ में बना है परिसर

यूनिवर्सिटी में 12 स्कूल हैं जिनके अंतर्गत विभिन्न विभाग हैं. यह 300 एकड़ का परिसर है जो गया शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. यूनिवर्सिटी में छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल हैं. खेलों पर फोकस होने की वजह से यूनिवर्सिटी में छात्रों के एंटरटेनमेंट के लिए विभिन्न इनडोर और आउटडोर गेम की सुविधाएं भी हैं.

प्लेसमेंट सेल

यूनिवर्सिटी से पास आउट स्टूडेंट्स ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, केयर इंडिया (एनजीओ), गांधी फेलोशिप-पीरामल फाउंडेशन जैसी नामी कंपनी में जॉब भी मिली है.

​2014 में बदला था विवि का नाम

दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार (सीयूबी) के रूप में की गई थी. 2014 में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2014 के तहत नाम बदलकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) कर दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!