तीन राज्य, तीन चुनाव और विपक्ष के तीन आरोप… जानें- दिल्ली के नतीजों से पहले कैसे गरमाई सियासत

दिल्ली में नतीजों से पहले आरोपों की सियासत इतनी तेज हो चुकी है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम जांच करने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पहुंच गई थी. इसी बीच संजय सिंह शिकायत दर्ज कराने एसीबी के दफ्तर पहुंच गए. इस घटनाक्रम के बाद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम बैरंग लौट गई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा कल यानी 8 फरवरी को आना है. एग्जिट पोल्स कह रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है, उससे पहले दिल्ली समेत तीन राज्यों में चुनाव को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाए हैं. दिल्ली में नतीजों से पहले आरोपों की सियासत इतनी तेज हो चुकी है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम जांच करने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पहुंच गई थी. इसी बीच संजय सिंह शिकायत दर्ज कराने एसीबी के दफ्तर पहुंच गए. इस घटनाक्रम के बाद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची एसीबी की टीम बैरंग लौट गई.