International NewsLatest News
महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार, संगम पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम

मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन पवित्र अमृत स्नान त्योहारों के समापन के बावजूद भारत और दुनिया भर से तीर्थयात्री पवित्र डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ आ रहे हैं.
महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या शुक्रवार को 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि 7 फरवरी को 48 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर डुबकी लगाई.