जावेद नगर व अकबर नगर के नाले की सुरक्षा दिवार बनाने कि मांग

शहर के पश्चिमी क्षेत्र मे बसने वाले हैदरपूरा स्थित जावेद नगर व अकबर नगर के नाले की सुरक्षा के लिए दिवार बनाने के लिए टीम डॉ. अलीम पटेल को ओर से सोमवार को एक निवेदन दिया गया
निवेदन मे बताया गया कि जावेद नगर व अकबर परिसर मे दो बड़े नाले है इन दोनों नालो को परिसर मे बसने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कोई दिवार नहीं है जिससे बारिश के दिनों में लोगों को जान पर बन आती है क्योंकि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिससे परिसर के लोगों का अनाज, कपड़े और घर के सभी ज़रूरत की चीज़ों का काफी नुकसान होता है आगे बताया गया कि इस नाले को सटकर रहने वाले रहवासी विशेषतः छोटे बच्चे तथा बुज़ुर्ग लोगों को खुले नाले से काफी खतरा होता है निवेदन मे बताया गया कि पिछले साल की बारिश में इस नाले को आधी रात को ज़ोरदार पुर आया था लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे जब जागे तो लोग पानी मे तैर रहे थे जैसे तैसे लोग अपनी जान बचाकर इस पानी से और अपने घरों से बाहर निकले रोड पर चारो तरफ पानी ही पानी था रात को लोगों ने खुद रेस्क्यू कर के जाने बचाई इस पुल मे उसी रात अनेक जानवर लोगों के घरों का अनाज टीवी फ्रिज इत्यादि चीज़े सब पानी के बहाव मे चली गई थी
निवेदन मे बताया गई कि इन नालों को हर बार पुर आता है प्रशासन हर बार नुकसान होने के बाद जागता है लाखों के नुकसान के बाद मदद के नाम पर सिर्फ कुछ हज़ार रुपये के चेक थमा दिए जाते हैं वो भी किसी को मिलते हैं किसी को नहीं मगर प्रशासन कभी इस गंभीर समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश तक नहीं करता है टीम डॉ. अलीम पटेल ने मनपा आयुक्त से इस विषय तत्काल किसी को जान जाने से पहेले ध्यान देने की मांग की है इस निवेदन को देते समय टीम डॉ. अलीम पटेल के हाफ़िज़ अहेफाज़, कारी अंज़ार, सै. नसीम, अरशद पठान, ईमरान शाज़ी, शे.दानिश, शे. शकील, मो.परवेज़, मो. फरीद, मो. तसव्वुर, शे. कलीम, रिज़वान कुरेशी, शे. समीर, ईमरान कुरेशी, अशरफ खान रहीम राही इत्यादि लोग मौजूद थे