पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमरावती SDPI का कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अमरावती – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ SDPI अमरावती ने मंगलवार की शाम नागपुरीगेट चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर फैली हुई है।
इस शांतिपूर्ण मार्च के दौरान SDPI के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और इस अमानवीय हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की गई।
इस आयोजन में SDPI अमरावती के जिलाध्यक्ष रिज़वान कुरेशी, शेख चांद, जिला महासचिव सैयद ज़ुबैर, जिला कमेटी सदस्य शेख इरशाद समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा,
“कुछ असामाजिक तत्व इस राष्ट्रीय त्रासदी को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। यह हमला हमारी सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया एजेंसियों की विफलता को उजागर करता है।”
वक्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायलों को समुचित इलाज तथा सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई।
यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें आम नागरिकों ने भी भाग लेकर शहीदों को नमन किया।