शिर्डी एयरपोर्ट पर दो हेलीपैड और आठ पार्किंग स्थल के निर्माण को मंजूरी

अमरावती एयरपोर्ट की रनवे विस्तार योजना प्रस्तुत करें : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुंबई – आगामी नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेले के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिर्डी हवाई अड्डे पर दो हेलीपैड और आठ वाहन पार्किंग स्थल के निर्माण, साथ ही हवाई अड्डे के विस्तार एवं आधुनिकीकरण को महाराष्ट्र हवाई अड्डा प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अमरावती एयरपोर्ट की रनवे विस्तार योजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
महाराष्ट्र हवाई अड्डा प्राधिकरण के संचालक मंडल की 91वीं बैठक सह्याद्री अतिथिगृह के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती में औद्योगिक क्षेत्र का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है, इसलिए वहाँ की रनवे का विस्तार आवश्यक है। साथ ही, एयरपोर्ट से राजस्व अर्जित करने हेतु एक योजना भी तैयार की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि शिर्डी हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। चूंकि शिर्डी एयरपोर्ट, नासिक के निकट है, अतः कुंभ मेले के दौरान हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधाजनक रहेगा। संभावित भीड़ और नासिक एयरपोर्ट की सीमित क्षमता को ध्यान में रखते हुए शिर्डी एयरपोर्ट के विस्तार की योजना को मंजूरी दी गई है। इसमें 8 वाहन पार्किंग स्थल, 2 हेलीपैड और टर्मिनल का आधुनिकीकरण शामिल है। इसका लाभ कुंभ मेले के दौरान विमानों एवं हेलीकॉप्टर सेवाओं को मिलेगा।
लातूर जिले का विविध क्षेत्रों में तीव्र विकास हो रहा है, जिससे लातूर एयरपोर्ट का महत्व और भी बढ़ गया है। अतः इस एयरपोर्ट का शीघ्र विकास किया जाना चाहिए, जिससे लातूर के साथ-साथ बीड़ और धाराशिव जिलों को भी लाभ मिलेगा। कराड हवाई अड्डे पर कार्य में तेजी लाकर वहां नाइट लैंडिंग की सुविधा विकसित करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।
चंद्रपुर हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमानों के उतरने की सुविधा हेतु रनवे का विस्तार किया जाए। वहीं, गढ़चिरोली के एयरपोर्ट के लिए दो-तीन वैकल्पिक स्थलों पर विचार करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर रत्नागिरी, अकोला, कोल्हापुर, नांदेड और धुले हवाई अड्डों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। क्षेत्रीय संपर्क योजना (Regional Connectivity Scheme) के अंतर्गत वर्तमान में राज्य में 16 मार्गों पर विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं, और उड़ान योजना (UDAN) के तहत राज्य के 8 प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं।
बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे, संचालक मंडल के सदस्य एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय सेठी, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. वेलरासु सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।