Operation Sindoor: भारत की एयरस्ट्राइक से पाक में जलजला, 75 आतंकियों की मौत, 55 दहशतगर्द घायल

India-Pakistan War: पहलगाम का अमन चैन बिगाड़ने वाले दहशत गर्दों को भारत ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि भारत के इस अटैक में 75 आतंकियों की मौत हुई है जबकि 55 दहशतगर्द घायल हो गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दी जानकारीहमलों के तुरंत बाद एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया, हमें रिपोर्ट्स की जानकारी है. इस हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है.
रक्षा मंत्रालय का बयानइसे लेकर भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस कार्रवाई में कुल मिलाकर 9 जगहों को को निशाना बनाया गया. हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि ऑपेरशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान मुद्रिके, कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर समेत 9 ठिकानों पर मिसाइलें दागी गई हैं. यहां के आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया है.
https://x.com/KirenRijiju/status/1919966230020063330?
s=19https://x.com/ANI/status/1919860762060980307?s=19