महावीर जयंती 2025: भव्य शोभायात्रा और महोत्सव की शानदार झलक

“जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन इस वर्ष ४ अप्रैल से १० अप्रैल तक बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे सप्ताह धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सरिता बही – जिसमें प्रवचन, भजन संध्या, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और महिला-सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम शामिल रहे १० अप्रैल को महावीर जयंती के पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसकी शुरुआत हुई बर्तन बाजार स्थित जैन बड़ा मंदिर और जैन छोटा मंदिर से। रथ में विराजमान भगवान महावीर की मनमोहक प्रतिमा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
श्वेत वस्त्रों में सजे पुरुष वर्ग और केसरिया परिधान में सजी महिलाएं शोभायात्रा का विशेष आकर्षण बनीं। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों ने भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों और सिद्धांतों को जीवंत किया। बैंड-बाजों के साथ जयकारों से गूंजता माहौल श्रद्धा और भक्ति से भर गया।
धर्मप्रेमियों और युवा वर्ग ने रास्तों में पेयजल, शरबत, मेवा और शीतपेय की सेवा व्यवस्था कर जनसेवा की मिसाल पेश की जयस्तंभ चौक पर स्वर्गीय पारसमल चोरडिया की स्मृति में ग्रीष्म ऋतु हेतु पाणपोई का उद्घाटन हुआ, जिसका लोकार्पण पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस आयोजन में समाज के पुरुष और महिला वर्ग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका विशेष रही, जिन्होंने पूरे सप्ताह तन-मन-धन से सहयोग किया।”