देशभर के CRPF स्कूलों को धमकी के साथ पूर्व डीएमके नेता सादिक की गिरफ्तारी का आया ईमेल, जांच शुरू.
सोमवार रात को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें देशभर में सीआरपीएफ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस ईमेल में सभी सीआरपीएफ स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी के साथ ही पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक की गिरफ्तारी का जिक्र भी किया गया था। जिससे इस धमकी को गंभीरता से लिया गया। धमकी भरा ईमेल मिलने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को सतर्क कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त हुए इस ईमेल में धमकी दी गई थी कि सोमवार सुबह 11 बजे तक स्कूलों में बम विस्फोट होगा। लेकिन जांच के दौरान किसी भी स्कूल में बम या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह धमकी एक अफवाह थी। इस दौरान दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों-रोहिणी और द्वारका-को यह धमकी मिली थी। हालांकि, रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए एक पुराने धमाके का इस घटना से कोई संबंध नहीं निकला। वही इसके अलावा स्कूलों के प्रबंधन को देर रात यह ईमेल प्राप्त हुआ था। जांच में यह पाया गया कि यह सिर्फ एक अफवाह थी और कोई असली खतरा नहीं था।
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है। जिसमें सीआरपीएफ ने सभी स्कूलों को अलर्ट पर रखा और दिल्ली पुलिस ने स्कूलों के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की आशंका को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।