LIVE STREAM

Maharashtra Politics

​​​​​​​Maharashtra Election :  अजित पवार की एनसीपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे प्रमुख नेताओं का नाम शामिल है। लेकिन नवाब मलिक का नाम गायब है। नवाब मलिक पर ईडी का केस चल रहा है और बीजेपी को उनके नाम पर आपत्ति है। इसके साथ ही अजित पवार ने सोशल मीडिया पर स्टार प्रचारकों की सूची साझा करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में चलेगी सिर्फ गुलाबी आंधी, NCP की घड़ी की सूइयां तेज़ी से घूमेंगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के जरिए पार्टी की विकासवादी सोच को जनता तक पहुंचाया जाएगा। अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवल, आदिती तटकरे, नितीन पाटील, अमोल मिटकरी, सुरज चव्हाण, रूपाली चाकणकर, कल्याण आखाडे और अन्य नेता शामिल हैं। हालांकि अब इस सूची से नवाब मलिक का नाम हटाए जाने पर शरद पवार गुट के नेताओं ने नाराज़गी जताई। नवाब मलिक पहले शरद पवार गुट में थे। वही पिछले साल अजित पवार गुट में शामिल हुए थे। शरद पवार गुट में रहते हुए वे बीजेपी पर अक्सर हमला बोलते थे। लेकिन अब उन्हें अजित पवार गुट की स्टार प्रचारक लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!