झारखंड : विधानसभा चुनाव के बीच CM हेमंत सोरेन के नजदीकी के ठिकानों पर Income Tax Raid
कर चोरी से संबंधित जांच के तहत चुनावी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली । आधिकारक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय शुरू हुए अभियान में राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम आयकर अधिकारियों की सुरक्षा संबंधी मदद कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में कथित अवैध शराब व्यापार और खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा हाल ही में शुरू की गई जांच से जुड़ी है।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी। आयकर विभाग के छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि झारखंड के लिए यह कोई नयी बात नहीं है।
कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने दावा किया, ‘‘यह झारखंड के लिए नया नहीं है। राज्य में विपक्षी नेताओं और उनके कर्मचारियों के परिसरों पर अकसर आयकर विभाग के छापे पड़ते हैं। भाजपा चुनाव के मद्देनजर आयकर और ईडी के छापों के जरिए अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है। वे ऐसी कार्रवाइयों से विपक्षी नेताओं पर महज दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि राज्य में सत्तारूढ़ दल इन छापों को चुनावों से क्यों जोड़ते हैं। उन्हें आयकर विभाग का आधिकारिक बयान आने तक इंतजार करना चाहिए।”