Accident NewsIndia NewsLatest News
अलीगढ़ : भीषण सडक हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में ५ लोगों की मौत, 15 घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में भीषण हादसा हुआ. जिसमे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. बस में सवार यात्रियों में से 5 की मौत हुई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस ट्रक में पीछे से घुस गई. मृतकों में 5 महीने के बच्चे सहित एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ”पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है’’एक घायल यात्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की. उसने बताया कि बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी. टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान भरा हुआ था