LIVE STREAM

Uncategorized

पंजाब : स्कूल बस और बाइक की टक्कर में १ बच्ची की मौत, ३ जखमी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के कपूरथला में एक प्राइवेट स्कूल बस और बाइक के बीच इतनी भयानक टक्कर हुई कि उसमें 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में दम्पति और एक डेढ़ साल की बच्ची बुरी तरह से घायल है। तीनों का इलाज इस वक्त सिविल हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। साथ ही बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया। इस मामले में फिलहाल जांच जारी है। इस एक्सीडेंट का आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया है।

दरअसल सामने आई जानकारी के मुताबिक इस सड़क घटना में घायल हुई सुमन रानी ने बताया कि वह अपने पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत और बाणी के साथ शेखपुर में मौजूद भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। जब वो अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी गांव होठियां के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस गलत डरेक्शन से आ रही थी। तभी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पूरी तरह से बस के नीचे घुस गई। इस हादसे में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

सामने आई जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी, इसकी वजह से उसका बेलेंस बिगड़ तो वो सीधे बाइक से जाकर भिड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। इस मामले को लेकर मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, बाइक सालक के दोनों पैरों में फैक्चर आ गया है। छोटी बच्ची के माथे और पत्नी के भी चोटें आई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!