LIVE STREAM

AmravatiLocal News

आदरनिय संतोष दीदीजी के कर कमलों द्वारा ब्रह्माकुमारी रिट्रीट सेंटर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

ब्रह्मा कुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी संतोष दीदी जी, राजयोगिनी सीता दीदीजी,राजयोगिनी रजनी दीदी (ब्रह्मा कुमारीज नागपुर),प्रसिद्ध समाज सेवक लप्पी भैया जाजोदिया जी, श्री हरीश आडवाणीजी, श्री सच्चिदानंद उधवाणीजी, तालुका की सभी सेवाकेंद्र की निमित्त बहने एवं ईश्वरीय परिवार के हजारों भाई बहनों के सम्मुख संपन्न हुआ।
परमात्मा की याद और बी के अनुष्का डे के द्वारा स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
आद. दीदीजी ने बधाई देते हुए आवाहन किया कि आपके तन, मन, धनश्रेष्ठ भावनाओं से यह कार्य जल्दी ही संपन्न होगा।
प्यारा बाबा हमे स्वयं को सफल कराने के अलग अलग रास्ते खोलता है, हमे समय को परखते हुए ईश्वरीय कार्य को संपन्न करना है।
सीता दीदीजी ने बनने जा रहे रिट्रीट की जानकारी देते हुए कहा कि यहां 3000 से भी ज्यादा लोगों के लिए हॉल,मधुबन के जैसे चार धाम और गार्डन बनेगा। यहां से आध्यात्मिकता लहर चारों और फैलेगी। जमीन दान में देने के लिए आद. लप्पी भैया को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन बी के रोहिणी दीदी ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!