कलमना थाना अंतर्गत लोकेश कॉलेज में 10 दिसंबर 2024 को संस्था के सचिव प्रशांत डोरलीकर ने कॉलेज मे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
नागपुर :- 10 दिसंबर 2024 को नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन अंतर्गत लोकेश महाविद्यालय संस्थान के सचिव प्रशांत डोरलीकर ने कॉलेज मे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। संबंधित शिकायत के आधार पर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले के मार्गदर्शन में कलमना पुलिस की डीबी टीम ने शशिकांत मुसले और उसके सहयोगियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के माध्यम से, घटना स्थलं पर जांच की, तथा मिले सुरागो के आधार पर आरोपी मनीष साहू और टिकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लोहा, आहूजा कंपनी का साउंड बॉक्स, हारमोनियम समेत अन्य सामग्री समेत लगभग एक लाख का सामान जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी उसी कॉलेज के पूर्व छात्र है और बुरी लतों के कारण उन्होने चोरी का रास्ता अपनाया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच कलमना पुलिस कर रही है. संबंधित मामले की जांच पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, पुलिस अपर आयुक्त शिरासागर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले और अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सतीश काले के मार्गदर्शन में शशिकांत मुसले और उनके साथीदारो ने की है।