LIVE STREAM

AmravatiLatest News

अधिकारी-बिल्डर बदल सकते हैं शहर का नक्शा जिला परिषद सीईओ मोहपात्रा का कहना

अधिकारी और बिल्डर किसी भी नगर अथवा शहर का नक्शा बदल सकते हैं. यह बात मैंने अपने पैतृक गांव राउरकेला में अनुभव की. वहां डीएम बनकर आये अधिकारी पांडियन ने ऐसा काम किया कि, संपूर्ण राउरकेला का नक्शा बदल गया. लोगों के रहन-सहन में बडा सकारात्मक परिवर्तन आया.
ऐसा ही अमरावती में भी हो सकता है. यह प्रतिपादन मिनी मंत्रालय की सीईओ संजीता मोहपात्रा ने किया. वे आज दोपहर सायंस्कोर मैदान पर क्रेडाई के प्रॉपर्टी एक्स्पो के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी. मंच पर विधायक प्रवीण तायडे, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राकेश कुमार यादव, क्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, पदाधिकारी रवींद्र गोरडे, कपिल आंडे, राम महाजन, शैलेश वानखडे विराजमान थे.
मोहपात्रा ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि, वे यूपीएससी की तैयारी करते समय पढती थी कि, बेहतर शहरीकरण महाराष्ट्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि, अधिकारी व बिल्डर मिल जाये, तो चमत्कार हो सकता है. गरीबों को सामान्य कीमत पर अच्छे घर मिल सकते हैं. उसी प्रकार हमें पर्यावरण हितैशी घर बनाने पर जोर देना चाहिए. सीईओ मोहपात्रा ने अपने घर को डीएम द्वारा तोड देने का रोचक किस्सा बताया और कहा कि, उसी डीएम ने जब सभी को नये सुविधाजनक मकान और मार्केट बनवाकर दिये तो वे आईएएस पांडियन की प्रशंसक हो गई थी.

  • स्टेट बैंक लोन देने तैयार
    स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राकेश कुमार यादव ने कहा कि, बैंकिंग सेवा में भारतीय स्टेट बैंक दुनिया में चौैथे नंबर पर है. जिससे बैंक की आर्थिक सेवाओं का स्तर और रिकॉर्ड पता चलता है. यादव ने कहा कि, कभी कोई ग्राहक निराश नहीं जाता. यादव ने कहा कि, पैसे का मामला बडा विश्वास की दरकार रखता है. स्टेट बैंक सभी के पैसे का संपूर्ण विश्वास के साथ उपयोग करता है और वक्त जरुरत लौटाता है. जीएम यादव ने कहा कि, आज सस्ते और अच्छे घर उपलब्ध करवाना आवश्यक है. बिल्डर्स और आर्थिक संस्थाएं इसमें अहम भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि, भारतीय बैंकिंग का 218 वर्षों का शानदार इतिहास है.
  • अमरावती शिक्षा और सांस्कृतिक नगरी
    अमरावती में निवासी जिलाधिकारी के रुप में कार्य कर चुके और वर्तमान मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने कहा कि, यह शिक्षा और संस्कृति की नगरी है. सामान्य लोगों को घर उपलब्ध करवाने का आवाहन कलंत्रे ने किया. उन्होंने आयोजन की सराहना की. यह भी कहा कि, 15 वर्षों बाद वे अमरावती लौटे, तो यहां का नक्शा पूरी तरह बदल गया. उन्होंने प्रॉपर्टी एक्स्पो के लिए क्रेडाई को बधाई दी और आभार भी जताया कि, एक ही छत के नीचे घर खरीदने वालों को ढेर सारे पर्याय उपलब्ध करवा दिये हैं. प्रस्तावना अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने रखी. उन्होंने कहा कि, स्पॉट बुकिंग करने वाली महिला को हाथों हाथ पैठनी साडी उपहार स्वरुप दी जाएगी. उसी प्रकार लकी ड्रा रखा गया है. जिसमें स्कूटर के साथ ही 10 ग्राम और 5 ग्राम सोने के सिक्के जीतने का अवसर यहां के विजिटर को मिलने वाला है. संचालन भूषण देशपांडे ने किया. समारोह में सर्वश्री राजेश डागा, संजय पर्वतकर, सचिन वानखडे, कमल मालवीय, धर्मेंद्र चंदेले, दर्शन कलंत्री, आशीष दुधे, रवि महल्ले, श्रीकांत धर्माले, गजानन पाटिल, नरेंद्र किंगरानी, सुरेश जैन, संदीप कलंत्री, मधुर लढ्ढा, सुभाष भारसाकले, वासु खेमचंदानी, सुदीप पेठे, किशोर नालनवार, अतुल कलमकर, फुल बैंक के आंडे, लक्ष्मीकांत जोशी, देशमुख, दाभाडे और क्रेडाई के पदाधिकारी व सदस्य उत्साह से उपस्थित थे. महिला वर्ग की भी उपस्थिति लक्षणीय रही. 4 दिन प्रॉपर्टी एक्स्पो चलने वाला हैं.
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!