LIVE STREAM

Crime NewsLatest News

क्या अनंत सिंह को मिलेगी जमानत? कोर्ट ने रिजर्व रखा फैसला, शाम तक होगा क्लियर

अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद अपना फैसला रिजर्व रख लिया है. बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा में हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह इस समय पटना की बेऊर जेल में बंद हैं.

मोकामा गोलीबारी मामले में बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज (बुधवार, 5 फरवरी) पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में काफी जबरदस्त बहस देखने को मिली. दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व रख लिया है. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह की नियमित जमानत को लेकर कोर्ट आज शाम तक फैसला दे सुना सकती है. बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा में हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह इस समय पटना की बेऊर जेल में बंद हैं.

शाम तक पता चल सकता है कि अनंत सिंह बाहर आएंगे या फिर अभी जेल में ही रहेंगे. पिछली बार सुनवाई के समय कोर्ट ने पुलिस ने केस डायरी की मांग की थी. जज के सामने अभी तक केस डायरी पेश नहीं की गई. पिछली सुनवाई में ही जज ने साफ कहा था कि बिना केस डायरी देखे हुए इस मामले में जमानत नहीं दी जा सकती है. कोर्ट ने आज भी अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने मुकेश सिंह नाम के शख्स के घर पर ताला लगाया था. मुकेश सिंह सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करता था. उस पर सोनू-मोनू गैंग 60 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा रहा है.

पैसा नहीं देने पर मुकेश के घर ताला लगाया गया था. इस पूरे मामले में मुकेश सिंह ने पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी थी. अनंत सिंह जब अपने समर्थकों के साथ मुकेश के घर का ताला खुलवाने के लिए पहुंचे तो दोनों पक्षों में गोलीबारी हो गई थी. इस फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले को निशाना बनाया गया था. अनंत सिंह पर फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू और उनके समर्थकों पर लगा था. इस मामले में अनंत सिंह ने 24 जनवरी 2025 को बाढ़ व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया था. वहीं आरोपी सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि उसका भाई मोनू सिंह अभी तक फरार है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए अभी तक छापेमारी कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!