LIVE STREAM

AmravatiCity CrimeLatest News

“अमरावती: पूर्व भाजपा नगरसेविका लविना हर्षे के घर चोरी, 10 लाख रुपये का माल गायब”

अमरावती :- अमरावती के नमुना स्थित पूर्व भाजपा नगरसेविका लविना गजानन हर्षे उनके निवास पर चार फरवरी को तडके चार बजे तीन चोरोने रुपया से आकर करीब दस लाख रुपये का माल सोना नगद सहित लेकर फरार हो गये. हर्षे परिवार महाकुंभे स्नान करने के लिए प्रयागराज गये थे. या खबर चोरो तक किसी ने पोहोचाई. हर्षे परिवार वापीस लोटणे के बाद उन्होने देखा घर से अलमारी मे से एक लाख नगद आता 22 पोलीस होना चुरा लिया. परंतु पोलीस ने ऑन रेकॉर्ड दस लाख 8 हजार रुपये का सोना व नगद मामला दर्ज किया है. कोतवाली सीमा मे आने वाले राजापेठ रोड आखरी नमुना गल्ली मे माणिक निवास नाम से मकान है. जो 30 जनवरी को बनता क्योंकि वहा पूरा परिवार प्रयागराज महाकुम पवित्र स्नान केले गया हुआ था. इस बी चार फरवरी को गॅस चोरूने चार बचके 15 मिनिट पर लविना हर्षे के घर को निशाणा बनाते हुए मुख्य दरवाजा तोडकर चोरी को अंजाम दिया. कोतवाली थाने मे फिर्यादी पंकज धनराज भवरेकर की शिकायत पर पोलीस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है. आप पोलीस के सामने चुनोती है चोरो की राजकमल से राजापेठ जाने वाले मुख्य मार्क पर रहने वाले निवास मे चोरी की घटना या पोलीस की नाकामी को दर्शता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!